चिराना -बुधवार को बडौदा राजस्थान क्षैत्रीय ग्रामीण बैंक चिराणा शाखा द्वारा आर्दश राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय चिराणा में वित्तीय साक्षरता के अन्तर्गत बडौदा राजस्थान क्षैत्रीय ग्रामीण बैंक व नेशनल बैंक फोर एग्रीकल्चर एंड रूरल डवलपमेंट (नाबार्ड) के सहयोग से चलाये जा रहे वित्तीय साक्षरता शिविर के अन्तर्गत विधालय परिसर में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके बैंक के शाखा प्रबन्धक सत्यनारायण , सहायक भारती कुमावत , वित्तीय साक्षरता केन्द्र प्रभारी के.डी.वर्मा जी, बी.सी सुपरवाईजर जे.पी.कुल्हरी जी, स्कुल की प्रधानाचार्या श्रीमती सुरभी गुप्ता,पूर्व सरपंच सत्यनारायणजी अग्रवाल बैंक के बी.सी. सुरेश, विकाश, अशोक व स्कुल स्टाफ व विधार्थी मौजूद थे ! सभी मौजूद लोगो को बैंक में चल रही विभिन्न योजनाओ व ए.टी.एम. कार्ड का महत्व एवं इसके फायदे तथा केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रही बीमा योजनाओ व अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई! इस दौरान ग्रामवासियों के ए.टी.एम. कार्ड मुद्रा रथ के ए.टी.एम. द्वारा एक्टीवेट करवाये गये तथा ए.टी.एम. के ट्रांजेक्शन पर मिलने वाले बीमा के फायदे के बारे में लोगो को बताया गया!
Categories:
Chirana
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khirod
Latest
Nawalgarh