Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रक्तदान में दिखाया युवाओं ने उत्साह

खबर - पवन दधसिह 
खिरोड़ -मोहनवाड़ी ग्राम पंचायत के गांव चैनगढ़ में स्थित हीरामलजी महाराज के मंदिर परिसर में रविवार को विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। नेकीराम नेहरा के सौजन्य से एवं गुरूकृपा ब्लड बैंक के तत्वावधान में लगने वाले रक्तदान शिविर का शुभारंभ हीरामलीजी महाराज की पूजार्चना के साथ किया गया। शिविर में युवाओं द्वारा ९० यूनिट रक्त संग्रहण किया। कार्यक्रम में नवलगढ़ थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड़, मोहनवाड़ी के पूर्व सरपंच बृजेंद्र सिंह, मनसुखराम नेहरा, कैलाशचंद्र गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, मामराज सोगण, डॉ. राकेश गुर्जर, महीपाल खीचड़, दयाराम नेहरा, महेंद्र कुमार बतौर अतिथि मौजूद थे।