शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

पोदार काॅलेज के एम एस सी बोटनी अन्तिम वर्ष का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।

नवलगढ़:- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित पोदार काॅलेज का एम एस सी बोटनी अन्तिम वर्ष का परीक्षा परिणाम  उत्कृष्ट रहा। इसमें 90 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेर्णी से उत्तीर्ण हुए है। टाॅपर्स  अदिति भारद्वाज ने 75.28 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान , नीतू पचार ने 73.67 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय  स्थान एवं सोमना मूण्ड ने 71.67 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर पोदार काॅलेज का का मान बढाया है।


इन सभी प्रतिभावान व उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पोदार ट्रस्ट के शैक्षिक निदेशक  डाॅ वी एस शुक्ला व पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅ सत्येन्द्र सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बोटनी विभागाध्यक्ष सहित समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद थे। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्ट सुश्री वेदिका पोदार ने सभी प्रतिभावान व उत्तीर्ण विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।  



Share This