सोमवार, 5 अगस्त 2019

पोदार काॅलेज का भौतिक विज्ञान अन्तिम वर्ष का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

नवलगढ़:- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित पोदार काॅलेज नवलगढ़ के पं. दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविधालय  द्वारा घोषित एम.एस.सी. भौतिक विज्ञान अन्तिम वर्ष का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत एवं शानदार रहा है इसमें 75 प्रतिशत से ऊपर 15 विद्यार्थी, 70 प्रतिशत से अधिक 11 विद्यार्थी, 65 प्रतिशत से अधिक 14 विद्यार्थीयों ने अंक अर्जित किए है। 
काॅलेज टाॅपर्स विजेष कुमार शर्मा ने 79.33 प्रतिषत अंकों के साथ प्रथम स्थान, राजपाल सुण्डा ने 78.52 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान एवं सीमा सैनी ने 77.33 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर के पोदार काॅलेज का गौरव बढ़ाया है। 
पोदार ट्रस्ट के शैक्षिक निदेशक  डाॅ. वी.एस. शुक्ला एवं पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह ने इन विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर. पोदार एवं ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने सभी प्रतिभावान एवं परीक्षा में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने पर इनके अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाऐं प्रेषित की।

Share This