नवलगढ दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार काॅलेज में आर ए एस प्री व एस आई की कक्षाओं का नया बैंच छात्रों की विशेष मांग पर 1 सितम्बर से पुनः आरम्भ हो रहा है। इसका उद्देश्य छात्रों को आर.ए.एस. व एसआई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाना जिसका नवलगढ में अभाव है। इस बैंच में नवलगढ नगर तथा उसके आस पास के क्षैत्रों के विद्यार्थी भी प्रवेश लेकर इन कक्षाओं का लाभ उठा सकते है। इन कक्षाओं की विस्तृत जानकारी के लिए पोदार ट्रस्ट के शैक्षिक निदेशक डाॅ वीएस शुक्ला, व प्रो अनिल शर्मा, उप-प्राचार्य, पोदार टीटी काॅलेज से सम्पर्क कर सकते है। इन कोर्सेज को पढाने के लिए सभी प्रोफेसर दिल्ली और जयपुर से बुलाये गये है।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh