Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार जीपीएस में खेल - दिवस का आयोजन

नवलगढः दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था श्रीमती गोदावरीबाई रामदेव पोदार सी सै स्कूल, नवलगढ में दिनांक 29 अगस्त  को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत  पोदार काॅलेज के डाॅ रामनाथ ए पोदार सभागार में प्रोजेक्टर पद्धति द्वारा इंन्दिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम ‘‘ फिट इंडिया मूवमेंट प्रदर्षित किया गया। जिसमें खेल व खेलों का महत्व जो हम अपने दैनिक जीवन में अपने आस -पडोस के साथियों सहित खेलते  है, का महत्व बताया व विभिन्न प्रकार के फिट रहने वाले नवीनतम खेलों से भी अवगत कराया। कार्यक्रम में सभी से ‘फिट इंडिया मूवमेंट से जुडने का आह्वान किया गया। विद्यार्थियों ने भी इस अवसर का भरपूर आनन्द लिया व खेलों से जुडी नवीनतम जानकारियाॅ भी प्राप्त की।

विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संजीव संबोधन को भी देखा जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय खेल दिवस से ‘फिट इंडिया मूवमेंट से जुडने पर बल दिया। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती सोनिया मिश्रा ने खेलोें से जुडे रहने की सलाह दी व ‘फिट इंदिया मूवमेंट को एक बेहतर कदम बताया व छात्रों से फिट रहने को कहा। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी  सुश्री वेदिका पोदार ने प्रेषित  अपने सन्देश  में सभी छात्र-छात्राओं व पोदार संस्था से जुडे कर्मचारियों को इस मूवमेंट  से लाभ  उठाने की प्रेरणा दी व सरकार के इस कदम को महत्वांकांक्षी बताया ।