खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़ -डूंडलोद ग्राम में स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर के प्रांगण में गणेश जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम शुरू ।मंदिर के पुजारी शंकर लाल मिश्रा ने बताया कि शनिवार प्रातः 9:00 बजे विशाल कलश यात्रा व शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें भक्तगण भजन गाते चल रहे थे ।उन्होंने बताया कि 1 सितंबर साईं 5:00 बजे मेहंदी प्रतियोगिता होगी ।तथा रात्रि को विशाल भजन संध्या होगी। जिसमें खासौली धाम के महंत नवरत्न गिरी जी महाराज अपनी मधुर वाणी से भजनों की गंगा बहाएंगे। 2 सितंबर को सुबह 5:00 बजे से गणेश जी का दूध से अभिषेक होगा। तथा 11:30 बजे हवन होगा। तथा दोपहर 1:00 बजे से महाप्रसाद का आयोजन होगा ।तथा 7:30 बजे महाआरती होगी।
Categories:
Dundlod
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh