शनिवार, 3 अगस्त 2019

महाराज श्री श्याम सिंह जी चौहान की प्रेरणा से नवलगढ मे हर घर मे निशुल्क ताली कीर्तन


खबर - पवन दाधीच 
नवलगढ़ -ताली कीर्तन मंडल नवलगढ द्वारा ग्यारवा कीर्तन रणजीत जी अग्रवाल पुत्र श्री राधेश्याम जी अग्रवाल खिरोड के घर हुआ। बाबा के मनमोहक दरबार के साथ श्याम प्रेमीयो ने बाबा की ज्योत जगाई और भजनो का आनंद लिया।गणेश वंदना हनुमान वंदना,कीर्तन की है  
रात,अपने दिल का हाल,पाछा जाता सांवरा,दीनानाथ मेरी बात,बाबा श्याम पलका थारी खोलो जी आदि एक से बढ़कर एक भजनो की शानदार प्रस्तुति दी गई। ताली कीर्तन मंडल का उद्देश्य घर घर बाबा की ज्योत जलाकर श्याम नाम प्रचार करना है। कीर्तन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया । आलू सिंह जी का सपना हमको साकार बनाना है खाटू धाम से बाबा को अब हर घर मे पहुँचाना है

Share This