नवलगढ़ - आज कस्बे आंबेडकर पार्क में बामसेफ का जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 5 तक हुआ। जिसमे प्रदेश के अध्यक्ष मगाराम हाथला ने सभी जिला कार्यकारिणी को कार्यकर्ताओं को बामसेफ के कार्यकलापों के बारे में विस्तार से बताया साथ ही कहा की किसी की भी धार्मिक भावना आहत नहीं करनी चाहिए . साथ ही इस बैठक में evm पर भी सवाल उठाये गए। बामसेफ जिलाध्यक्ष राजेश बजाड़ ने बताया की सभी लोगो ने पुरे मनोयोग से प्रशिक्षण में भाग लिया साथ ही सभी ने एक सुर बामसेफ की कार्यप्रणाली के तहत काम करने का प्रण लिया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh