डूण्डलोद के अष्टविनायक धाम में चढाये निशान
डूण्डलोद। रोड़ स्थित अष्टविनायक धाम में दो दिवसीय मेले को देर रात समापन हुआ। मेले में देर रात्रि को बउ धाम के रतिनाथ जी के द्वारा भजनों की रस गंगा बहाई गई। इससे पूर्व रतिनाथ जी ने अष्ठविनायक के दर्शन किये। सुबह अष्टविनायक का अभिषेक क किया साथ आरती की गई। उसके पश्चात अनु अनिल अग्रवाल ने पाठ्यसामग्री वितररित की गई दिन भर महाप्रसाद का अयोजन भी चला । सांयकाल को 11011 निशान लेकर अष्टविनायक धाम को चढाये निशान यात्रा में पुष्प वर्षा व ,गुलाल से अष्टविनायक धाम को रंग दिया । निषान यात्रा में नवलगढ़,डूण्डलोद,सैनीपुरा,पडाव की ढाणी सहित अनेक स्थानों से श्रद्वालुओं ने निशान चढाये । सांयकाल केा पं. दीपक मिश्रा ने महाआरती करवाई। जिसमें हजारों संख्या में श्रद्वालुओं अष्टविनायक के दर्शन किये। मेले में खाने पीने ,खिलौने व झूलों की भी स्टालो पर खूब खरीददारी हुई। मेले में पधारे सभी श्रद्वालुओ का अनु व अनिल अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।
इन्होनें नें लिया आशीर्वाद
अष्टविनायक मेंले में महाराज रतिनाथ से अनु व अनिल अग्रवाल,अंकुर अग्रवाल,अश्वनी ,प्रधुम्न शर्मा,राजेन्द्र प्रसाद भोड़कीवाला,लीलाधर चोखाणी ,हरीप्रसाद बेड़िया,ताराचन्द कालेर आदि सैकड़ो लोगों ने महाराज रतिनाथ से लिया आशीर्वाद ।
मेले में लगाई निशुल्क जल पान की व्यवस्था
अष्टविनायक धाम मेले में आने वाले श्रद्वालुओं के लिए ठण्डे जल व शर्बत की निःशुल्क व्यवस्था की।
विकास मील,मुकेन्द्र मुहाल,संदीप चाहर,विकास मील,शिवा मील,विरेन्द्र मील एवं अन्य साथीगणों ने मेले में अपनी सेवाए दी। अष्टविनायक धाम के मेले में जगह जगह जल की व्यवस्था की गई जिसमें शेखावाटी गुप्र के सदस्यों ने श्रद्वालुओं के लिए शर्बत की व्यवस्था की।
पुलिस की रही विशेष निगरानी
मेले में महिला कास्टेंबल की भी विशेष व्यवस्था रही मेले मुख्य मार्गेा कों कुछ देर के लिए बंद किया गया जिससे श्रद्वालुओं को परेशानी का सामना ना करना पडे़।
सीसीटीवी से भी मेले की निगरानी
अष्टविनायक धाम मेले परिसर में सीसीटीवी कैमरो से भी निगरानी रखी गई। ताकि कोई आपतजनिक घटना ना हो ।
सांसद नरेन्द्र खिचड़ ने लगाई धोक
अष्टविनायक धाम मेले में सांसद भाजपा नरेन्द्र खिचड़ ने मेले में अष्टविनायक के दर्षन किए वही मेला कमेटी के अनु व अग्रवाल,प्रधुम्मन अश्वनी कुमार ने दुपट्टा ओढाकर व प्रतिक चिन्ह भेट कर सम्मान किया। वही भाजपा महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा को भी कमेटी द्वारा प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान किया।
Categories:
Dundlod
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh