Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह के अतंर्गत वार्ड न 20 खटीकान मोहल्ला मुक्तिधाम में श्रमदान किया

नवलगढ़-आज भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह के अतंर्गत वार्ड न 20 खटीकान मोहल्ला मुक्तिधाम में श्रमदान किया गया सेवा सप्ताह के संयोजक विशाल पण्डित और सह संयोजक सायर असवाल के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कार्यकर्ताओ ने श्रमदान किया कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामन्त्री योगेन्द्र मिश्रा ने कहा भाजपा द्वारा पूरे भारत में यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है और समाज में एक सन्देश देने का प्रयास है की भाजपा सबका साथ सबका विकास इस बात पर संकल्पित है । कार्यक्रम सह संयोजक सायर असवाल ने बताया आज सभी कार्यकर्ताओ ने हर रविवार श्रमदान का संकल्प लिया । कार्यक्रम के संयोजक विशाल पण्डित ने बताया भाजपा आने वाले सात दिनों तक यह कार्यक्रम अलग अलग रूप में चलायेगी । श्रमदान में कन्हेयालाल चावला, विशाल चौहान, नवीन चौहान, राहुल, मोहनलाल, जय सिंह, अजय कुमार, देवेन्द्र, अनिल असवाल, दीपक बसोतिया, अंकित, लाल चंद असवाल, मोहित, राहुल, अनिल चावला, सुभम सांखला,   निखिल, रामचंद्र, संदीप कुमार, आकाश सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।