नवलगढ़ -भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज भाजपा कार्यकर्ताओ ने आशा का झरना में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मूक बधिर बच्चों के बीच मनाया । सेवा सप्ताह कार्यक्रम संयोजक विशाल पण्डित ने बताया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामन्त्री योगेन्द्र मिश्रा रहे, अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता जगदीश जांगिड़ ने की , विशिष्ठ अतिथि के रूप में डा विकास सैनी व कवि सुधाकर श्रीवास्तव रहे । सबसे पहले सभी कार्यकर्ताओ ने दिव्यांग बच्चों के साथ प्रधानमन्त्री के जन्मदिन पर केक काटा उसके बाद बच्चों को फल, बिस्किट व टाफी का वितरण किया गया । विशिष्ठ अतिथि के रूप में बोलते हुए कवि सुधाकर श्रीवास्तव ने कहा हमे प्रधानमन्त्री के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए , विशिष्ठ अतिथि के रूप डा विकास सैनी ने बच्चों से कहा की हमे अपने को कमजोर नही मानना चाहिए और जीवन में कोई भी संकल्प करना चाहिए और उसे पूरा करने के लिए पूरे मन से प्रयास करने चाहिए । अपने अध्यक्षीय उदबोधन में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता जगदीश जांगिड़ ने कहा हमे हमारे प्रधानमन्त्री पर गर्व है
जो दिन रात भारत को विश्व शक्ति बनाने में लगे है । मुख्य अतिथि के रूप में जिला महामन्त्री योगेन्द्र मिश्रा ने कहा पूरे देश में भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में यह कार्यक्रम मना रही है और आज हम सभी कार्यकर्ताओ का सौभाग्य है जो आज हम उनका जन्मदिन आप के साथ मना सके । कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक विशाल पण्डित ने सभी को पॉलीथिन मुक्त और स्वक्छता युक्त भारत का संकल्प दिलाया साथ ही संस्था सहित सभी का आभार जताया । कार्यक्रम में विनोद सोनी, मुकेश शर्मा, दिनेश सैनी, महेश सैनी, लक्ष्मीकांत डोकवाल, कृष्ण मुरारी सैनी, मनीष कुमावत, रितिक प्रजापति, राकेश सैनी, पंकज कुमावत, अनुज शर्मा, संदीप कुमावत, प्रशांत मारोठिया, लखन आशीवाल, कृष्ण कुमावत, नदीम भाटी, विष्णु कुमावत, धर्मेन्द्र गडवाल, मुकेश कुमावत, विष्णु दादर वाल, अमन कुमार, राम आशीवाल, आयुष सैनी, सरदार सैनी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh