खबर - जयंत खांखरा
खेतङी - कस्बे की अनाज मंडी में धर्म प्रचारक रामलीला मंडल के तत्वाधान में रामलीला के द्वारा प्रभु श्री राम का सचित्र वर्णन किया जा रहा है जिसमें सोमवार रात्रि को मुख्य अतिथि निदेशक नरेश ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने फीता काटकर रामलीला का विधिवत उद्घाटन किया यह मंडल हिंदू संस्कृति एवं गौ रक्षा हेतु गौ माता के लिए समर्पित भारत का प्रसिद्ध रामलीला मंडल है जो काशी बनारस से आकर भारत के विभिन्न स्थानों पर रामलीला का मंचन करता है। रामलीला मंचन के दौरान सोमवार रात्रि को राम जन्म की लीला का सचित्र वर्णन किया गया जिसके अंतर्गत कौशल नगर के गुरु वशिष्ठ ऋषि ,राजा दशरथ को श्रृंगी ऋषि के आश्रम में लेकर जाते हैं और महलों में पुत्रेष्टि यज्ञ करवाते हैं जिसमें अग्निदेव प्रगट होकर राजा दशरथ को खीर का हव्वय देते हैं और खीर को अपनी तीन और रानियों को बराबर बराबर बांट कर देने की बात कहते हैं जिस पर राजा दशरथ के महलों में तीन रानियों से चार पुत्रों का जन्म होता है गुरु वशिष्ठ उनका नाम राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न रखते हैं। जिनको बड़ा होने पर ऋषि वशिष्ठ अध्ययन के लिए अपने आश्रम में लेकर जाते हैं मंगलवार रात्रि को ताड़का वध की लीला का मंचन किया जाएगा वहीं कस्बे के अजीत अस्पताल के पास युवा सांस्कृतिक कला मंच द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है जिसमें कस्बे के ही कलाकारों द्वारा प्रभु श्री राम का गुणगान किया जा रहा है। दोनों स्थानों पर रामलीला मंचन के दौरान अग्रवाल समाज अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, भरत अग्रवाल, प्रदीप सुरोलिया, एडवोकेट पीयूष, सांवरमल शाह ,रतन लाल शाह, राधेश्याम कांकरिया, सुरेश नायक ,विकास सेन, अंकित शाह सहित कई गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण मौजूद रहे।
Categories:
Hindu
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest
Religion