नवलगढ़ - सेठ जी.बी. पोदार महाविद्यालय के विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय द्वारा विद्यार्थियों के सवर्वागीण विकास के लिये विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया।डाॅ. मिलन बाफना, सह आचार्य भौतिक विज्ञान अग्रवाल महाविद्यालय, जयपुर ने लेजर व अतिचालकता के विषय से विद्यार्थियों को अवगत कराया एवं वर्तमान में चल रही शोध के बारे में जानकारी दी। बाफना सह आचार्य, व्यवसाय प्रबंधन, विधि विभाग डाॅ. पुनीत (एमिटी लाॅ स्कुल) ‘‘व्यापार के कानूनी पहलू’’ विषय पर व्याख्यान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के अकादमिक निदेषक डाॅ. वी.एस. शुक्ला रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री विद्याधर शर्मा ने किया। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार सदैव प्रयासरत् रहते है कि विद्यार्थियों को समय-समय पर ऐसी व्याख्यान् मालाओं से लाभान्वित करवाया जाता रहना चाहिए। जिससे विद्यार्थियों को विषय सम्बन्धी अधिकाधिक जानकारी मिल सकें।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh