झुंझुनू - अपने लिए सभी सोचते है। लेकिन उन लोगो के लिए सोचना जिनके पास एक कपडे की नई जोड़ी भी ना मिले। अगर मिले तो तो वही पुराने किसी के दिए हुए ए। लेकिन नेकी की दीवार संचालित करने वाले युवा समाजसेवी देवकी नन्दन कुमावत ने तय किया है कि वो इस दिपावली झुग्गी झोपडी में रहने वाले बच्चों और महिलाओं को ना केवल नए कपड़े उपलब्ध करवाएंगे, बल्कि पूजन से लेकर मिठाई खाने और पटाखे फोडऩे तक की सभी खुशियां उन्हें देंगे। उनकी इस मुहिम को सकारात्मक समर्थन दिया है चूणा चौक रानी सती रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस की आशीर्वाद पैलेस हाउसिंग सोसायटी की गृहणियों ने जिन्होने शनिवार प्रात: 9 बजे आशीर्वाद पैलेस के डॉ.डी.एन.तुलस्यान के माध्यम से नेकी की दीवार संचालक देवकी नन्दन कुमावत से सम्पर्क करते हुए उन्हे आशीर्वाद पैलेस बुलवाकर उनको वितरण हेतू ग्यारह परिवारों के लिए ग्यारह पैकेट सामग्री के भेंट किये जिसमें महिलाओं के लिए नई साडिय़ा, पूजन सामग्री, मिठाई और पटाखे थे। नेकी की दीवार संचालक देवकी नन्दन कुमावत ने उनकी मुहिम समक्षकर अच्छी पहल करते हुए शुरुआत करने के लिए आशीर्वाद पैलेस हाउसिंग सोसायटी की गृहणियों श्रीमती स्नेहलता-श्रीमती नेहा तुलस्यान, श्रीमती सीता-श्रीमती पायल रिंगसिया, श्रीमती नीलम-नेहा रिंगसिया, श्रीमती अरुणा-श्रीमती संगीता-बिंदिया टिबड़ा, श्रीमती सुधा तुलस्यान एंव श्रीमती पिस्ता गाडिया का आभार प्रकट किया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu
Jhunjhunu Distt
Jhunjhunu News
Latest
Social