खबर - कुलदीप सांखला
मुकुन्दगढ मण्डी स्थित श्रीमती रामकुमारी पी.जी. महिला महाविद्यालय व विद्यालय में जागरण संस्थान के सौजन्य से कैंसर जागरूकता एवं तम्बाकू निषेध विषयक सेमीनार का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ चेयरपर्सन पूनम चैधरी , सचिव रमन कुमार , प्राचार्य डाॅ.एस.के. बारोठिया व राजाराम सुरोलिया ने दीप प्रजवल्लन द्वारा किया ।इस अवसर पर टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल, मुम्बई के कैंसर शल्यचिकित्सक डाॅ. अनिल कुमार सांगानेरिया ने तम्बाकू , गुटखे व धुम्रपान से होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर एवं इसके दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होने बताया कि जीवनशैली में बदलाव से इस रोग से बचा जा सकता है। जागरण संस्थान के मातादीन जांगिड, सुशिल कुमार शर्मा, चेयरपर्सन पूनम चैधरी , सचिव रमन कुमार ने छात्राओं को तम्बाकू उत्पादो का सेवन नही करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपप्राचार्य प्रो.संजय जांगिड़ , प्रो.नवीन कुमार ,प्रो.दीपा वर्मा,प्रो. महेन्द्र कुमार , प्रो.एस.के. पूनियां एवं संकाय सदस्य रहे।
Categories:
Health
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh