बुधवार, 20 नवंबर 2019

पोदार काॅलेज में मनाया गया राष्ट्रीय उद्यमी दिवस

नवलगढ़ - दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार काॅलेज नवलगढ़ में प्रबन्ध एवं वाणिज्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय उद्यमी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो संदीप जांगिड ने भारत में सफल व कुषल उद्यमियों की आवश्यकता  विषय पर प्रकाश  डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅ सत्येन्द्र सिंह ने की। मेजर डी पी शर्मा विभागाध्यक्ष प्रबन्ध, डाॅ आर एस रणवां विशिष्ट  अतिथि रहें। मेजर डी पी शर्मा द्वारा वर्तमान समय में इस विषय की प्रासंगिकता को बताया गया।
 प्रो मुकेश  सैनी, डाॅ आर एस रणवां द्वारा स्त्रोताओं को उद्यमिता के लाभ बताये गये। प्राचार्य डाॅ सत्येन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रों को उद्यमिता क्षेत्र में अपने प्रयास करने चाहिए जिससे देष में कुषल उद्यमी उपलब्ध होने के साथ बेरोजगारी की समस्या कम होगी।  पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार  आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेेदिका पोदार का मानना है कि इस प्रकार के कार्यक्रम से प्रबन्ध एवं वाणिज्य संकायों के विद्यार्थियों को कुशल  उद्यमी बनने में बहुत ही सहायक सिद्ध होते है। 



Share This