Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

देवगांव नुआ में निशुल्क शिविर में 300 मरीज लाभान्वित

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुंदगढ़ - निकटवर्ती देवगांव नुआ में चौधरी स्वर्गीय राजूराम जी की तृतीय पुण्यतिथि पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन कर्ता डॉ राम अवतार डूडी ने बताया कि शिविर में डॉ सरिता चाहर, डॉ राजेश सोमरा, डॉक्टर राजेश सैनी, डॉ कैलाश सैनी, डॉ दीपक खंडेलवाल, डॉ महेंद्र जांगिड़, ने अपनी सेवाएं दी ।शिविर में लगभग 300 मरीज लाभान्वित हुए ।एवं शिविर में 57 मरीजों को निशुल्क चश्मे भी वितरित किए गए ।इस मौके पर कमांडेड धर्मचंद गणराज ,सूबेदार सही राम डूडी, समुंदर सिंह ,सज्जन सिंह पूनिया देवकरण सिंह, चंद्रशेखर, रोहिताश डूडी ,ज्ञान प्रकाश डूडी, सुनील डूडी ,हरि सिंह सहित गणमान्य जन उपस्थित थे । शिविर के अंत में डॉक्टर रामअवतार डूडी ने आए मरीजों का आभार जताया।