खबर - कुलदीप सांखला
मुकुन्दगढ़। कानोरिया चैरिटेबल सोसायटी की इकाई कानोरिया काॅलेज में पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. बी.डी. शर्मा ने बताया कि कानोरिया चैरिटेबल सोसायटी के चैयरमेन श्री के.के. कानोरिया महाविद्यालय विद्यार्थियों से रूबरू हुए एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय में नवस्थापित रोवरिंग/रेंजरिंग इकाई कार्यालय के उद्घाटन के अवसर श्रीे के. के. कानोरिया ने कहा कि शिक्षा एवं नैतिक मूल्यों के बिना मानव जीवन अधूरा है एवं संस्कारित षिक्षा से समाज एवं देश का सर्वांगीण विकास संभव है। इस अवसर पर कानोरिया चैरिटेबल सोसायटी सदस्य श्री अक्षय कानोरिया ने महाविद्यालय में नवस्थापित विज्ञान प्रयोगशाला ब्लाॅक का उद्घाटन किया एवम् विज्ञान संकाय के विभिन्न पहलूओं के बारें में विद्यार्थियों से विस्तार से चर्चा की। श्रीमती उर्मिला कानोरिया ने अपने उद्बोधन में बालिका शिक्षा को बढाबा देने एवं महिलाओं को जागरूक रहकर समाज में आगे बढने का आहवान किया।
कार्यक्रम में सोसायटी उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कानोरिया, श्रीमती काहिनी कानोरिया, श्री सज्जन कानोडिया, श्री अक्षय कानोरिया, श्रीमती श्रेया कानोरिया, सोसायटी सचिव बी.के. नौलखा, संस्था सहसचिव विकास कुमार बुधिया, महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. बी.डी. शर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा भावभीना स्वागत किया गया ।
श्री कानोरिया व अतिथियों ने एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टिनेंट महेन्द्र कुमार चेजारा के नेतृत्व में आयोजित एन.सी.सी परेड का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य, विद्यार्थी, एन.सी.सी कैडेट्स, एन.एस.एस स्वयंसेवक एवं रोवर्स भी उपस्थित रहे।
काॅलेज में आयोजित कार्यक्रम के अतिरिक्त श्री कानोरिया एवं उनके साथ पधारे प्रबंध समिति पदाधिकारियों ने मुकुन्दगढ कस्बे में कानोरिया परिवार द्वारा संचालित सभी शिक्षण संस्थाओ कानोरिया गल्र्स बी.एड. कालेज, कानोरिया बी.एड. कालेज, कानोरिया प्राईमरी स्कूल, एवं कानोरिया उच्च माध्यमिक विद्यालय का भ्रमण कर अवलोकन किया जहां पर अतिथियों के स्वागत में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। कानोरिया बी.एड. में नवस्थापित पुस्तकालय कक्ष का उद्घाटन चैयरमेन श्री के.के. कानोरिया ने किया। कार्यक्रम का सफल एवं सुन्दर संचालन प्रो. मीनाक्षी शर्मा द्वारा किया गया।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh