नवलगढ़ -प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने पहले साल की सालगिरह को जश्न को भव्य बनाने के लिए बड़ा किसान सम्मेलन जयपुर में हो रहा है। इस सम्मेलन को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संबोधित करेंगे। कृषि विभाग जयपुर द्वारा ज्ञान धारा के तहत झुंझुनूं से 1050 किसानों को जयपुर में होने वाले सम्मेलन के लिए नवलगढ़ सीमा से वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश चोटिया, मुकुन्दगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी व नवलगढ़ महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुभीता सीगड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर AAO सुभाष सीगड़, AS विकास,कृषि अधिकारी ओमप्रकाश भड़िया,दयाशंकर पोरवाल,रविन्द्र पुरोहित,सुरेंद्र शास्त्री,अनु महर्षि,धर्मेन्द्र पारीक व संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh