खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी निकटवर्ती देवीपुरा के लालचंद पोसवाल को पायलट एंड पटेल युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वीर सिह कुरहाड ने नियुक्ति पत्र देकर झुंझुनू जिला पायलट एंड पायलट युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है लालचंद को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कई लोगों ने खुशी जाहिर की युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है लालचंद को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कई लोगों ने खुशी जाहिर की है ।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh