नवलगढ़: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित श्रीमती गोदावरीबाई रामदेव पोदार सी.सै. स्कूल एवं पोदार एस.के.पी. टायनी टोडलर, नवलगढ़ के प्रांगण में प्रतिवर्ष की भांति 24वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव का विषय गांधी जी की 150वीं जयन्ती वर्ष पर उन्हें याद करते हुए ‘‘रिमेम्बरिंग गांधी’’ रखा गया। कार्यक्रम पोदार ट्रस्ट, नवलगढ़ के प्रथम चेयरमैन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक श्री एम.डी. शानभाग, विषिष्ट अतिथि अलाॅयन्स क्लब के अध्यक्ष डाॅ. दयाशंकर जांगिड़ व दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के सचिव श्री एम.सी. मालू ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
कार्यक्रम में पोदार जी.पी.एस. और टायनी टोडलर प्ले स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं नन्हें-नन्हें बाल कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से गांधी जी की सम्पूर्ण जीवन की यात्रा उनके आन्दोलन, प्रेरणास्पद घटनाएँ व स्वच्छ भारत अभियान को दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। बाल कलाकारों की प्रस्तुतियों देखकर सभी दर्षक व अभिभावक झूम उठे व सभी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की और तालियां बजाकर विद्यार्थियों व नन्हें-नन्हें बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण भी किये गए। जिसके अन्तर्गत वर्ष भर विद्यालय स्तर पर चलने वाली गतिविधियों, खेल-कूद प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले व विद्यालय व अभिभावकों का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
विभिन्न गतिविधियों व प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों व कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थी बहुत उत्साहित दिखे।
पोदार जी.पी.एस. प्राचार्या श्रीमती सोनिया मिश्रा द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियां सभी के समक्ष रखी।
पोदार टायनी टोडलर प्राचार्या सुश्री प्रेमलता द्वारा सभी अतिथियों एवं अभिभावकों को पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार को ‘‘डायना अवार्ड’’ की जानकारी दी गई और कार्यक्रम में आए अतिथियों अभिभावकों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री कांतिकुमार आर. पोदार और ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार के भेजे गए अपने संदेष में उन्होंने वार्षिकोत्सव का विषय ‘‘रिमेंबंरिंग गांधी’’ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गांधी जी के देष, समाज व पोदार ट्रस्ट के प्रति योगदान व समर्पण को प्रेरणास्पद बताया व सभी से ‘‘सत्य व अहिंसा’’ के मार्ग पर चलने का आग्रह किया।
Categories:
Education
Entertenment
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh