शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कान्तिकुमार आर पोदार ने पोदार संस्थाओं का अवलोकन किया।

नवलगढ़:- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन फिक्की के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध उद्योगपति शिक्षाविद कान्तिकुमार आर पोदार ने अपने 15 दिवसीय व्यस्तम कार्यक्रम के तहत पोदार संस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान पोदार संस्थाओं के पदाधिकारियों, प्राचार्यों, स्टाफ सदस्यों से मुलाकात कर संस्थाओं के विकास, शैक्षणिक गुणवत्ता, पोदार हवेली म्यूजियम का विस्तारीकरण, पर्यटन को बढ़ावा देने, खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने, नए कोर्सेस खोलने, गांधी पार्क का सौन्दर्यकरण, पोदार स्टेच्यू सर्किल का सौंदर्यकरण करने के लिए विस्तार से चर्चा की एवं सुझाव लिए। इस दौरान पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन ने पोदार जी.पी.एस.,पोदार जीपीएस एवं पोदार टायनी टोडलर के बच्चों से मुलाकात की और उनसे पढ़ाई एवं विद्यालय की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। पोदार संस्थाओं  के अधिकारियों को शैक्षणिक व्यवस्था को उच्च स्तर का बनाने हेतु निर्देश दिये। 




Share This