खबर - जयंत खांखरा
खेतङी -बढ़ती ठंड के साथ अचानक से मौसम ने करवट ली और इंद्रदेव ने हल्की बरसात कर मावठ करदी। ग्रामीणों ने गुरुवार शाम को अलाव का सहारा लिया ।अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि मौसम अचानक बदल गया है हल्की बरसात होने से सर्दी और ठिठुरन बढ़ गई है तो अब आग जलाकर मौसम की मार से बच रहे हैं इस मौके पर सब्जी व्यापारी चौथमल सैनी, कन्हैया लाल सिंधी, राहुल गुप्ता, विकास सेन ,कमल कुमार ,पंकज कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest