नवलगढ़ -बाल्मीकि बस्ती के रा. उ. प्रा. विद्यालय में जरुरत मंद 66 छात्रों को भामाशाह मंगतू राम खत्री द्वारा वितरित की गई , कार्यक्रम के मुख्यअतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सैनी, विशिष्ट अतिथि स्काउट गाइड के प्रधान कैलाश चोटिया, उपप्रधान मुरली मनोहर चोबदार, अधिशाषीअधिकारी राकेश कुमार, सहा.अभियंता रणजीत सिंह गोदारा, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी निखिल कुमार, पार्षद राकेश दायमा, एस. एम. सी. अध्यक्ष कजोड़ मल पंवार, देवकी नंदन खत्री, मुरारी लाल चांवरिया रहे, अध्यक्षता पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीप चंद पंवार ने की। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा 66 जरूरत मंद छात्रों को स्वीटर (कोट ) वितरित किये गये l पाठशाला का द्वार बनाने, 21 कुर्सियां, अलमारी व स्वेटर वितरण करने पर भामाशाह मंगतू राम खत्री का विद्यालय कमेठी द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर दौलत राम गुजराती, अशोक कुमार पंवार , सिकंदर अली योगेश कुमार खीचड़, कमलादेवी, चित्रा, सहित अन्य लोग उपस्तित रहे l प्रधानाध्यापक रामावतार सबलानिया ने भामाशाह व कार्यक्रम में आये अधिकारी गण, व समाज के लोगों का आभार प्रकट किया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Social