सूरजगढ़। कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में बुधवार को भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएमसी अध्यक्ष व समाज सेवी सजन अग्रवाल थे ,अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुमन वर्मा ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में तारा देवी झुंझुनू वाला व योगेश झुंझुनूंवाला मौजूद थे। कार्यकम के दौरान ने संस्था प्रधान के नेतृत्व में भामाशाहो का शाल व श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया। बुधवार को ही अपना 71 वां जन्मदिवस मना रहे समाजसेवी सजन अग्रवाल की ओर से छात्राओं को स्वेटरों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनिल शर्मा ने किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय गोयल,विनोद चौधरी ,संजय कानोडिया ,सुनील पालीवाल ,संजय चोटिया ,डॉ अरुण पुष्करणा ,रामदेव मान सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh