खबर - जयंत खांखरा
खेतङी - उपखंड के शिमला ग्राम की कुलदीपक कालेज में गुरुवार को शेखावाटी इतिहास शोध संस्थान के तत्वावधान में गुरुवार को लेखक ,पत्रकार व साहित्यकार टी.सी. प्रकाश की 86 वी जयन्ति मनाई । कार्यक्रम में अम्बिकादत कौशिक मुख्यअतिथि थे तथा अध्यक्षता सुमन भूरिया ने की। राव ईश्वरसिंह,धर्मेन्द्र यादव,भूपसिंह यादव,महावीर प्रसाद तोगडिय़ा,सज्जनसिंह यादव,श्रवणदत नारनोलिया,सत्यवीर गुर्जर व सीपी शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर वक्ताओ ने टीसी प्रकाश के जीवन पर प्रकाश डालते वे कहां की साहित्यकार हमेशा अमर रहते हैं। कार्यक्रम के प्रारम्भ में संयोजक रामानंद शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। अंत में विपिन विजय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन अनिल शर्मा ने किया। इस अवसर पर अभिमन्यू पारासर,गोविन्दराम शर्मा,नेतराम गराटी,दिनेश सांखला,विजयसिंह ठाठवाड़ी,सतीश शर्मा,ओमप्रकाश गुप्ता सहित दर्जनो लोग मौजूद थे। समारोह का शुभारम्भ अतिथियो ने प्रकाश के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर किया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest
Shimla
Social