नवलगढ़ -आज कोटा से हिसार जाने वाली कोटा हिसार एक्सप्रेस के प्रथम बार झुंझुनू जिले में प्रवेश पर भाजपा नवलगढ़ के कार्यकर्ताओं ने सांसद नरेन्द्र कुमार, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया के नेतृत्व में लोकोपायलट व स्टाफ का नवलगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्वागत अभिनन्दन किया । साथ ही भाजपा जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा ने कार्यकर्ताओं सहित सांसद महोदय का आभार जताया और ट्रैन के मुकुंदगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव की मांग रखी । सांसद नरेन्द्र कुमार ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा जिले में कई जगह अभी ठहराव नही है और अन्य ट्रेनों की बात को लेकर भी रेल मंत्री से समय लिया है उनके सामने सारा विषय रखेंगे और मार्च के बाद ओर नई सौगात शेखावाटी अंचल को मिले इसके लिये वो प्रयासरत है । इस अवसर पर किसान मो पूर्व जिलाध्यक्ष मोहनलाल चुड़ीवाल, प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य फूलचंद सैनी, मंडल अध्यक्ष कृष्णगोपाल जोशी, महामंत्री मनोज सोनी, मनीराम सैनी, राजकुमार कोलसिया, सम्पत जांगिड़, जुगलकिशोर सैनी, सुभाष कुलहरी, विश्वनाथ कैरूवाला, विनीत घोड़ेला, यशवर्धन मिश्रा, रामावतार मुरारका, सुनील कुमार, भरत मुरारका, नागरमल बलौदा सहित कई कार्यकर्ता व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे ।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh