Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट में मनाया हैल्पर्स-डे

नवलगढ़: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार की पहल पर शुरू किए गए हैल्पर्स दिवस को पोदार काॅलेज के एन.सी.सी. परेड ग्राउण्ड पर समारोह पूर्वक मनाया गया।इस अवसर पर पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्थाओं के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, गार्ड, ड्राइवर व बागवानों के लिए खेलकूद, नृत्य, रस्साकस्सी जैसी-प्रतियोगिताएँ करवाई गई। इस अवसर में पोदार काॅलेज के प्राचार्य डाॅ सत्येन्द्र सिंह ने सभी का स्वागत किया तथा अपने उद्बोधन में कहा कि हेल्पर्स का किसी संस्था  के बढाने में उनका अहम्  योगदान होताहै। प्रतिदिन इनके सहयोग से ही हम सभी, संस्था को स्वच्छ, हराभरा, तथा सुरक्षित पातेहै। जिसमें सभी ने उत्साह से भाग लिया।हैल्पर्स दिवस के इस कार्यक्रम में समस्त स्टाफ ने शामिल होकर हैल्पर्स दिवस की शोभा बढ़ाई और इनका उत्साहवर्द्धन किया। सभी हैल्पर्स को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कान्तिकुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिाक पोदार ने हैल्पर्स दिवस पर भेजे अपने सन्देश  में कहा कि संस्थाओं की खुशहाली  व तरक्की में हैल्पर्स का बहुत बड़ा योगदान होता है इसलिए संस्थाओं में इस दिवस कोआवष्यक रूप से मनाया जाना चाहिए साथ ही इनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना की तथा इनके अच्छेस्वास्थ्य की कामना करते हुए हैल्पर्स दिवस की शुभकामना प्रेषित  की।