नवलगढ़: दी आनन्दी लाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार काॅलेज, नवलगढ़ में बाॅटनी डिपार्टेमेंन्ट के एम.एस.सी. उत्तरार्द्ध के विद्यार्थियों के लिए विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
विदाई समारोह का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह, डीन (काॅलेज शिक्षा ) डाॅ. राजीव कुमार पाण्डेय, विभागाध्यक्ष प्रो. श्यामा डीडवानिया ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसरपर एम.एस.सी. के विद्यार्थियों ने संगीत, लोकगीत एवं नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दी।इस अवसर पर पूनम कुमारी को मिसफेयरवेल व अंकित जांगिड़ को मिस्टर फेयरवेल चुना गया।
कार्यक्रम के अन्त में सहायक व्याख्याता प्रो. सुमन सैनी द्वारा वनस्पति विभाग की ओर से सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कान्ति कुमारआर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि जूनियर विद्यार्थियों द्वारा सीनियर विद्यार्थियों को विदाई देना बहुत अच्छी परम्परा है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आपसी मेलजोल की भावना का विकास होता है साथ ही सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh