मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ तीसरे दिन भी हुई अनेक प्रतियोगिताएं

सूर्यमण्डल में चल रहा है शेखावाटी उत्सव। 
नवलगढ़! मोरारका फाउण्डेशन तथा राजस्थान सरकार के पर्यटन मन्त्रालय के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले 25वें शेखावाटी उत्सव में तीसरे दिन भी अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए। शनिवार को अनेक तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। सुबह सबसे पहले साईकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई, साईकिल रेस को नवलगढ़ उपखण्ड अधिकारी मुरारी लाल शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिसमें 20 किमी तक स्थानिय प्रतिभागियों ने भाग लिया। साईकिल रेस मोरारका रिसर्च सेन्टर से शुरू होकर मुकुन्दगढ़ कसेरू मोड़ से यू टर्न लेकर बदराणा जोहड़ में समाप्त हुई। जिसमें मनीष चैधरी पुत्र रामसिंह दुलड़ नवलगढ़ ने प्रथम स्थान पाया। द्वितीय स्थान दिनेश  पुत्र नौरंगलाल अजीतपुरा ने प्राप्त किया तथा विकास सैनी पुत्र बंशीधर सैनी नवलगढ़ तृतीय स्थान पर रहा। इसके बाद पोस्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें एस. एन. स्कूल की गरिमा ने प्रथम स्थान पाया, द्वितीय स्थान पर निस्वार्थ स्कूल की पूजा सैनी तथा तृतीय स्थान पर आशा  स्कूल के मनिष शर्मा रहे। बंधेज प्रतियोगिता में भी 76 महिलाओं ने भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान पर सुनिता देवी, द्वितीय स्थान पर पार्वती देवी व तृतीय स्थान पर सुमन देवी रही। इसके बाद मेहन्दी प्रतियोगिता में एस. एन. स्कूल की प्रिया प्रथम तथा पोदार स्कूल की राधा द्वितीय व महिला काॅलेज की प्रिती तृतीय स्थान पर रही। इसके साथ ही रंगोली प्रतियोगिता हुई। इसके बाद जूनियर वर्ग के सतौलिया और सीनियर वर्ग के लूणक्यार खेलों का आयोजन हुआ। जूनियर वर्ग सतौलिया में प्रथम स्थान पर प्रेरणा स्कूल तथा पाना बाई रामनाथ पोदार स्कूल द्वितीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग लूणक्यार में प्रिन्स स्कूल बसावा प्रथम व प्रेरणा स्कूल द्वितीय स्थान पर रही। शेखावाटी टेलेन्ट हन्ट में पेंटिंग व निबन्ध, राजस्थानी कूकिंग, सामान्य ज्ञान, 200 मीटर तथा ढ़फ-चंग इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।


उद्योगपति कमल मोरारका ने मिट्टी के बर्तनों में बनाई खीर और कढ़ी का चखा स्वाद

सूर्यमण्डल ग्राउण्ड में चल रहे शेखावाटी फेस्टीवल के दौरान शनिवार को प्रसिद्ध उद्योगपति कमल मोरारका तथा उनकी धर्मपत्नी भारती मोरारका ने मेले का लूफ्त उठाया। इस दौरान उन्होने आॅर्गेनिक फूड बाजार में मिट्टी से बने बर्तनों में पकाई गई खीर, दाल, बथूवे की कढ़ी व बाजरे से बना चूरमा का स्वाद चखा तथा आॅर्गेनिक वस्तुओं से तैयार किये गये देषी पकवानों का अपने परिवार के साथ भरपेट खाने का आनन्द लिया। भोजन के बाद वे स्थानिय लोगों से मुलाकात की तथा उनके हाल-चाल पुछे, उनके साथ महेष सहगल, ट्रस्टी राजेन्द्र शर्मा, मोरारका फाउण्डेषन के डायरेक्टर मुकेष गुप्ता, जीएम कोर्डिनेशन  वद्र्यमान बापना, शेखावाटी उत्सव समिति के संयोजक सत्यवीर बेनीवाल सहित अनेक प्रवासी भारतीय व स्थानिय लोग मौजूद थे।   

रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां पेश की

शेखावाटी उत्सव में चल रहे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां पेष की गई, जिसमें अनेक स्कूलों की छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन  किया। जिसमें सामूहिक तथा एकल गायन के साथ नृत्य किया। देषभक्ति तथा राजस्थानी गीतों पर चरी नृत्य व मटकी पर नृत्य कर मंदमुक्त कर दिया। इसके अलावा अनेक तरह के नाटक व कविताए पेश  की गई। 

अतिथियों ने दिये विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार

शेखावाटी उत्सव में चल रही अनेक प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किये गए, जिसमें उद्योगपति कमल मोरारका, उनकी धर्मपत्नी भारती मोरारका, श्वारा मोरारका, दिषा मोरारका आदि अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये।

किसी ने चूड़ियां तो किसी ने खरीदे कलेचर 

शेखावाटी उत्सव मेले में युवतियों तथा महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। किसी ने चूड़ियां तो किसी ने कलेचर खरीदे। मेले के दौरान लगी स्टाॅलों पर युवतियों ने खरीदारी का खुब आनन्द लिया। बच्चों ने खिलोने खरीदे तो युवाओं ने झुला झुल कर आनन्द लिया। इसके अलावा क्रोकरी, प्लास्टिक तथा अनेक तरह के बर्तनों की भी खरीददारी की गई। 



Share This