Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शेखावाटी टेलेन्ट हन्ट प्रतियोगिताएं आज से

नवलगढ़ - कस्बे में मोरारका फाउंडेशन , राजस्थान कला, संस्कृति व पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन  के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले 25वें शेखावाटी उत्सव 2020 के दौरान होने वाली शेखावाटी टेलेन्ट हन्ट प्रतियोगिता के प्रथम राउण्ड की शुरूआत शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी। मोरारका फाउंडेशन  के मैनेजर काॅर्डिनेटर अनिल सैनी ने बताया कि शेखावाटी टेलेन्ट हन्ट में नृत्य, गायन, सामान्य ज्ञान, कविताएं, निबन्ध, चित्रकारी, महिला नृत्य, मिस्टर बाॅडी बिल्डर, योगा, सेल्फी, वाद्य यंत्र, मिस/मिसेज शेखावाटी, राजस्थानी कूकिंग, स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा 200 मीटर दौड़ एवं ढ़फ-चंग इत्यादि प्रतियोगिताएं होगी। इन प्रतियोगिताओं में शेखावाटी का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। इन प्रतियोगिताओं का प्रथम राउण्ड मोरारका ई-लाईब्रेरी, नगरपालिका भवन नवलगढ़ में दिनांक 07 से 11 फरवरी तक किया जाएगा और इसका फाईनल राउण्ड सूर्यमण्डल ग्राउण्ड, नवलगढ़ में शेखावाटी उत्सव के चलते 13 से 16 फरवरी तक किया जाएगा। विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति -पत्र से नवाजा जाएगा।