Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चूरू नागरिक परिषद कोलकाता ने दी एक लाख की आर्थिक सहायता

सभापति पायल सैनी ने जताया आभार
चूरू( जितेश सोनी )। लोकडाउन के बाद से ही भामाशाहो के सहयोग से नगरपरिषद सभापति पायल सैनी द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विजन कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए की अवधारणा को साकार करते हुए नगरपरिषद क्षेत्र के हर जरूरतमंद एवं असहायो को राशन सामग्री का वितरण बिना किसी भेदभाव के किया जा रहा है। उसी से प्रभावित होकर चूरू नागरिक परिषद कोलकाता द्वारा एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता चूरू नगरपरिषद के कोष में उसके यूको बैक के खाता संख्या 25930110030967 में भिजवाई गई है और आग्रह किया गया है कि इस राशि का उपयोग असहाय एवं जरूरतमंद लोगो को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाये जाने में किया जाये तो बेहतर होगा। चूरू नागरिक परिषद कोलकाता द्वारा नगरपरिषद को आर्थिक सहयोग किये जाने पर सभापति पायल सैनी ने परिषद के अध्यक्ष नारायण जैन के अलावा नागरिक परिषद के समस्त पदाधिकारियो एवं सदस्यो का आभार व्यक्त किया है साथ ही उन्होने अन्य प्रवासी भामाशाहो से भी अपील की है कि चूरू को अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि मानते हुए इस महामारी से निपटने के लिये पीडित मानवता की सेवा में आगे आकर सहयोग करे।