नवलगढ़ - सरस्वती स्कूल के निदेशक बीरबल सिंह गोदारा ने चैलासी ग्राम पंचायत में मास्क वितरित किये। साथ ही गोदारा ने लॉक डाउन में बाहर न निकलने के लिए लोगो को प्रेरित किया साथ ही कोरोना के बारे में जानकारी दी। गोदारा ने कहा की कोरोना एक व्यक्ति से वयक्ति में प्रवेश करने वाली बीमारी है। आप सामाजिक दुरी बना कर रखे अगर ऐसा करेंगे तो आप कोरोना से दूर रहेंगे। साथ ही हाथ धोने के लिए भी समझाया
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Social