शनिवार, 25 अप्रैल 2020

बड़वासी में बने कंट्रोल रूम से हर जरूरतमंद तक सामग्री पहुंचाने की हो रही है कोशिश - सुभीता सीगड़

बड़वासी - ग्राम पंचायत बड़वासी में नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत कमेटी गठित कर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। एडवोकेट विजेंद्र दूत ने बताया कि कोरोना संकट की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदो के लिए कंट्रोल रुम बनाया गया है। गांव का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति खाद्य सामग्री और स्वास्थ्य सुविधाओं में परेशानी होने पर कंट्रोल रुम में संपर्क कर सकता है।  वहीँ  महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुभिता सीगड़ ने कंट्रोल रूम स्थापित करने में सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया तथा अन्य भामाशाहों से अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की ताकि ग्राम पंचायत को इस कोराना नामक महामारी से बचाया जा सके और कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा ना सो सके। और हम पूरी कोशिश कर रहे है। 


Share This