सोमवार, 27 अप्रैल 2020

सांसद राहुल कस्वां व विधायक अभिनेष महर्षि ने किया कोरोना वॉरियर्स तुनगरिया का सम्मान


खबर - जितेश सोनी 

चूरू।  राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजलदेसर में सांसद राहुल कस्वां व विधायक अभिनेष महर्षि ने कोरोना वॉरियर्स व पर्यावरण प्रेमी शिक्षक बाबूलाल तुनगरिया का माला पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया।सांसद कस्वां ने कहा कि इस महामारी के समय पर तुनगरिया व उनके परिवार ने 10,000 मास्क घर पर ही तैयार कर के कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए जरूरतमंद लोगों को बांटे व घर पर ही खाने के 1000 पैकिट तैयार कर के जरूरतमंद लोगों को वितरित किए। मै इनको बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ तुनगरिया परिवार की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। विधायक महर्षि ने कहा कि इस आपदा के समय में तुनगरिया द्वारा बहुत ही नेक कार्य करने पर उनको बहुत बहुत साधुवाद देता हूँ । इस अवसर पर तुनगरिया ने कस्वां व महर्षि को मास्क गुच्छ भेंट किए । इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय बुंदेला, पालिकाध्यक्ष गोपाल मारू, भाजपा नगर अध्यक्ष पवन बोथरा सहित चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित थे।

Share This