सोमवार, 13 अप्रैल 2020

CHURU राष्ट्रीय सेवा योजना ने जिले में चलाया जागरूकता अभियान

चूरु जितेश सोनी।जिले की राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त इकाइयों ने अपने अपने क्षेत्रों में विश्वव्यापी महामारी कोरोना के विरुद्ध जागरूकता अभियान आरंभ किया है। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ जे बी खान ने बताया कि चूरु जिले में कुल 28 इकाइयां विभिन्न महाविद्यालयों में कार्यरत है। इन इकाइयों के स्वयंसेवकों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रकार के पोस्टर, ऑडियो मैसेज, वीडियो मैसेज एवं कविता के द्वारा अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत स्वयंसेवक अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि द्वारा अपने क्षेत्र के लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए प्रेरित कर रहे है। सरदारशहर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ रीना वर्मा, तारानगर में डॉ रेणु, डॉ हंसराज परिहार, कल्पना, रतनगढ़ में डॉ सुशील त्यागी, डॉ ए पी गुप्ता, सुजानगढ़ में डॉ रमेश कुमार, राजगढ़ में डॉ दिनेश के नेतृत्व में स्वयं सेवक विभिन्न प्रकार की गतिविधियां सम्पन्न कर लोगो को लॉक डाउन की अनुपालना करने एवं घरों में रहने के लिए प्रेरित कर रहे है। डॉ जे बी खान ने ये भी बताया कि स्वयं सेवक तथा कार्यक्रम अधिकारी इनके अलावा पशु पक्षियो के लिए भी दाना पानी की व्यवस्था कर रहे है। तारानगर व सुजानगढ़ में जगह जगह पानी के परिंडे रखवाए गए है।



Share This