नवलगढ़:- भीषण गर्मी को देखते हुए विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में जगह-जगह परिंडा लगाओ अभियान जारी है। विधायक डॉ. शर्मा के कार्यकर्त्ताओं की ओर से अब तक सैकड़ों परिंडे व चुग्गा पात्र लगाए जा चुके हैं। इसी क्रम में विधायक डॉ. राजकुमार ने खुद जयपुर में गांधीनगर स्थित सरकारी आवास पर परिंडे बांधे। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि इंसान तो बोलकर अपनी भूख-प्यास जता सकता है, लेकिन पशु-पक्षी ऐसा नहीं कर सकते। हमारा प्रयास है कि गर्मी के मौसम में कोई भी पक्षी प्यास की वजह से ना मरे। कार्यकर्त्ताओं की ओर से पूरे राजस्थान में इसके लिए मुहिम चलाई जा रही है। सरकारी आवास पर परिंडे बांधने में गंगाराम मीणा, धर्मराज पटेल, संजय शर्मा, प्रहलादसिंह आदि ने भी सहयोग किया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Social