खबर - रोशन दूत
कोलसिया- मुझे नहीं पता की पर्यावरण को बचाने का जज्बा किस किस में है लेकिन आज हमारे गांव कोलसिया में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रुघावाली जोहड़ी , कोलसिया के पर्यावरण प्रेमी युवाओ के साथ एक बुजुर्ग महिला ने किया पौधरोपण ।इस मोके पर पतासी देवी, रोशन दूत ,राजू दूत, संजय कुमार, राजेश कुमार, हरपेन्द्र दूत ने मिलकर 11 पेड़ लगाए।