शुक्रवार, 26 जून 2020

नवलगढ़ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर हुआ "शहीदों को सलाम दिवस"कार्यक्रम

नवलगढ़ -आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर  पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के कार्यक्रमों के तहत नवलगढ़ कांग्रेस कमेटी द्वारा गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम घूमचक्कर स्थित शहीद स्मारक पर हुआ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व् समाजसेवी कैलाश चोटिया , युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष लोकेश जांगिड़ , महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुभीता सीगड़ , युवा नेता अनु महर्षि , युवा कांग्रेस नवलगढ़ के पूर्व महासचिव वसिम तगाला कांग्रेस सेवा दल महासचिव अनोखा सैनी,रवि कुमार जैदिया ,पार्षद वासिद जिंदरान ,अनुराग सोनी , भूपेश पारीक ,लतीफ चनैजा, आरीफ सैय्यद,आशीफ सैय्यद, अल्ताफ चनैजा, प्रवेश चैजारा,आबीद सैय्यद, सन्नी जोया, विकास सैन,रवि डीडवानिया,, अजीज चोबदार , सोनू गुजराती सहित मौजूद थे। 



Share This