मुकुंदगढ़ ।कस्बे में स्थित कुंभ जी दरबार बगीची के प्रांगण में रविवार को महंत शैलेंद्र बाबा अघोरी के सानिध्य में स्वच्छता सैनिकों व अधिकारियों, पालिकाध्यक्ष व् पत्रकारों का कामाख्या मा कुंभ जी दरबार तथा भरपूर नाथ जी महाराज की फोटो फ्रेम व दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान बाबा शैलेंद्र नाथ महाराज ने कहा कि आज कोरोना महामारी के समय जो स्वच्छता सैनिक व अधिकारीगण दिन रात हमारी देखभाल करने में जुटे हैं ।उनका सम्मान करना हम सब का प्रमुख दायित्व भी बनता है। उल्लेखनीय है कि बाबा इस महामारी कि संकट की घड़ी में पिछले 2 महीने से असहाय लोगों को राशन भी बांट रहे हैं। इस मौके पर रमेश कुमार सैनी ,जुगल किशोर सैनी, गोपी राम सैनी ,पंडित शुभकरण शर्मा ,सतीश जोगी, संतोष कुमार, शीतल दास महाराज मंडावा, गणेश चेतन महाराज ,मोहन योगी महाराज, चेतन मुनि महाराज ,मुकेश सिहाग, भीम नाथ जी महाराज, आशीष जाखड़, पार्षद राजकुमार चेजारा उपस्थित थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh