शनिवार, 20 जून 2020

चीन के समान का बहिष्कार करने की ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने ली शपथ अब चलाएंगे जागरूकता अभियान और अन्य लोगों को दिलाएंगे शपथ

नवलगढ़ -लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ के पदाधिकारियों ने आज चीन के समान के बहिष्कार करने की शपथ ली है तहसील प्रभारी विशाल पंडित ने बताया ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि आज के बाद भविष्य में जो भी खरीदारी करेंगे वह भारतीय उत्पाद हैं उन्हीं  की करेंगे एवं चीन के सामान का बहिष्कार करेंगे संरक्षक डॉ विकास सैनी ने सभी को शपथ दिलाई एवं नारे लिखे हुए पंपलेट का विमोचन किया जिससे लोगों को जागरूक किया जाएगा  विजय सोती ने जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने की बात कही उपप्रभारी सूर्य प्रकाश यादव ने स्वदेशी अपनाने की मुहिम चलाने और उन लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया मीडिया प्रभारी दिनेश कुमावत ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक करने एवं प्रेरित करने को कहा अध्यक्ष कृष्णकांत डीडवानिया ने बताया कि कल से ट्रस्ट द्वारा जनसंपर्क के माध्यम से लोगों को चीन उत्पादो और भारतीय उत्पादो के प्रति जागरूक किया जाएगा  इस मौके पर पूर्व पार्षद विष्णु कुमावत घनश्याम मावतवाल राकेश रोलन ट्रस्ट उपाध्यक्ष विनीत घोड़ेला उप प्रभारी धर्मेंद्र गढ़वाल मंत्री अनुज शर्मा कार्यालय प्रभारी दीपक चेजारा सदस्य पंकज चेजारा आदि  शपथ ग्रहण में उपस्थित थे

Share This