Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ़, मुकुंदगढ़ और परसरामपुरा में लगाए 7 चिकित्सक,विधायक डॉ. शर्मा की अनुशंषा पर हुई घोषणा

खबर - स्वप्निल सक्सेना 
नवलगढ़:-उपखंड क्षेत्र के अस्पतालों में दिनोंदिन चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार इजाफा‌ हो रहा है। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की अनुशंषा पर नवलगढ़, मुकुंदगढ़ और परसरामपुरा में कुल 7चिकित्सक लगाए गए हैं। राज्य सरकार की ओर से चिकित्सा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. सुरेश भास्कर, सर्जन डॉ. रेणुका चौधरी‌, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शंकर लाल खाजोतिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा चौधरी व डॉ. सतीश कुमार को राजकीय सामान्य चिकित्सालय नवलगढ़ लगाया गया है। वहीं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय वर्मा को सीएचसी परसरामपुरा और डॉ. महेश कुमार को सीएचसी मुकुंदगढ़ लगाया गया है। बीसीएमओ डाॅ. गोपीचंद जाखड़ ने बताया कि विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा के प्रयासों से 7 नए चिकित्सक मिलने से आमजन को काफी सुविधा मिलेगी। मूलभूत चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। नवनियुक्त चिकित्सकों के पदस्थापन पर बीसीएमओ डाॅ. गोपीचंद जाखड़ व पीएमओ डॉ. नवलकिशोर सैनी ने विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा का आभार जताया है।