खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़। : नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा का कोरोना योद्धा के रूप में नवलगढ़ क्षेत्र मे बहुत ही सराहनीय कार्य करने पर उमाशंकर शर्मा मुकुन्दगढ के नेतृत्व में बाबा रामसापीर की प्रतिमा भेंट करके सम्मानित किया गया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर पर समाजसेवी कैलाश जी चोटियां, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभीता सीगड़, युवा कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश जांगिड़, भंवरलाल जी बालान पी. टी. आई मुकुन्दगढ, रफीक सैयद, शुभकरण सैनी नवलगढ़ , बाबुलाल सैनी, ईमरान चोपदार, फिरोज सैयद डूण्डलोद, आदि उपस्थित थे।
मुकुंदगढ़। : नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा का कोरोना योद्धा के रूप में नवलगढ़ क्षेत्र मे बहुत ही सराहनीय कार्य करने पर उमाशंकर शर्मा मुकुन्दगढ के नेतृत्व में बाबा रामसापीर की प्रतिमा भेंट करके सम्मानित किया गया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर पर समाजसेवी कैलाश जी चोटियां, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभीता सीगड़, युवा कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश जांगिड़, भंवरलाल जी बालान पी. टी. आई मुकुन्दगढ, रफीक सैयद, शुभकरण सैनी नवलगढ़ , बाबुलाल सैनी, ईमरान चोपदार, फिरोज सैयद डूण्डलोद, आदि उपस्थित थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh