मंगलवार, 14 जुलाई 2020

आदर्श जाट महासभा सीकर की तरफ से किया गया वृक्षारोपण

सीकर -आदर्श जाट महासभा सीकर की तरफ से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आदर्श जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष भैरू राम डागर, महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष सुभिता सीगड़ के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला के तहत श्रवण कालेर जिलाध्यक्ष सीकर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष प्रमिला कलवानिया, जिला संयोजक मंजू हुड्डा, उपाध्यक्ष सुशीला रेवाड़, महिला मंत्री सुशीला कस्वां को बनाया गया। इस अवसर पर पौधारोपण किया व मनोनीत सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंचासीन नरेंद्र गढ़वाल मुख्य अभियंता उपाध्यक्ष सुमित्रा चौधरी, शरलेख राणा, बीरबल गोवा, प्रदेश संयोजक सुनीता, प्रदेश सचिव माया खीचड़, अशोक चौधरी, शिवलाल, सुभाष मील, महावीर हुड्डा, शेर सिंह, बनवारी ढाका, जिला संयोजक बनवारी पिलानिया, श्रीराम बांगड़वा महाप्रवक्ता, भगवानाराम राहड़ इत्यादि ने भाग लिया तथा समाज में फैली कुरीतियों और बुराइयों को मिटाने के लिए चिंतन और मंथन किया गया। श्रवण कालेर, माया, सुनीता चौधरी प्रदेश संयोजक ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Share This