नवलगढ़ -लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा बुधवार से वार्डो में कोरोना बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें ट्रस्ट के नव नियुक्त वार्ड प्रभारियों द्वारा तहसील प्रभारी विशाल पंडित और मीडिया प्रभारी दिनेश कुमावत के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थानों पोस्टर लगाकर और घर-घर जाकर आम लोगो को जागरूक किया गया इस कार्य में वार्ड नंबर 02 में वार्ड प्रभारी कमल सैनी वार्ड सदस्य मनोज सैनी महेश चेजारा वार्ड नंबर 03 में वार्ड प्रभारी नवीन गौड़ ट्रस्ट संरक्षक विजय सोती डॉ दीपचंद जांगिड़ सदस्य विकास कुमावत वार्ड नंबर 05 में वार्ड प्रभारी दिलीप कुमावत सदस्य एडवोकेट राजेश कुमावत वार्ड नंबर 08 में वार्ड प्रभारी लोकेश सैनी वार्ड नंबर 09 में वार्ड प्रभारी करण पंवार वार्ड नंबर 15 लोकेश नायक वार्ड संरक्षक श्याम सिंह तंवर सदस्य रामू नायक वार्ड नंबर 20 में वार्ड प्रभारी मनीष कुमार कुमावत उप तहसील प्रभारी धर्मेंद्र गढ़वाल सदस्य रमेश मनीष आदि उपस्थित थे एवं वार्ड में जन जागरूकता अभियान शुरू किया
ट्रस्ट के संरक्षक डॉ विकास सैनी मंत्री अनुज शर्मा ने बताया कि ये अभियान सभी वार्डो निरंतर जारी रहेगा
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh