नवलगढ़ - सरस्वती स्कूल बलवन्तपुरा में 12 विज्ञान वर्ग के परिणाम घोषित होने पर जश्न का माहौल रहा। विद्यालय के आशीष शर्मा ने च्ब्ड में 300 में से 298 अंक प्राप्त कर नवलगढ़ क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आशीष ने भौतिक विज्ञान में 99, रसायन विज्ञान में 99 तथा गणित में 100 अंक प्राप्त किये। इसी प्रकार सचिन सैनी पुत्र श्री रोहिताष ने 96 प्रतिशत से साथ विद्यालय में टॉप किया। वहीं मोहित कुमावत पुत्र रामनाथ ने 95.80 प्रतिशत , सपना पुत्री सुरेश कुमार ने 95.60 प्रतिशत , आकांक्षा सोढ़ा पुत्री सूर्यप्रकाश ने 94.40 प्रतिषत, सचिन कुमार पुत्र विजेन्द्र सिंह ने 94.20 प्रतिशत , पूनम पुत्री रामस्वरूप मूंड ने 93.40 प्रतिशत, मिनाक्षी पुत्री श्री सुरेश कुमार ने 93.20 प्रतिशत, प्रियांशु खेदड़ पुत्र भागीरथ मल ने 93.20 प्रतिशत, खुशबु राड़ पुत्री मूलचन्द ने 92.80 प्रतिशत, आशीष शर्मा पुत्र मोहरी लाल शर्मा ने 92.40 प्रतिशत, आशा सैनी पुत्री जीवणराम सैनी ने 92 प्रतिशत सहित 28 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। विद्यालय के 357 विद्यार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए जिनमें से 3 विद्यार्थी 95 प्रतिशत से अधिक, 28 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक, 64 विद्यार्थी 85 प्रतिशत से अधिक, 119 विद्यार्थी 80 प्रतिशत से अधिक तथा 176 विद्यार्थी विशेष योग्यता से उत्तीर्ण हुए। 357 में से 340 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए जो अपने आप में एक कीर्तिमान है।
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक श्री बीरबल सिंह गोदारा ने बच्चों का मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक ने समस्त बच्चों को अपने भावी जीवन में इसी प्रकार मेहनत करते हुए सफलता प्राप्त करने को कहा। सफलता कड़ी मेहनत से ही प्राप्त की जा सकती है। इसका कोई शॉर्टकट नही होता है। इस अवसर पर संस्था प्रधान श्री हेमन्त दाधीच ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए। उन्हे जीवन में कड़ी परिश्रम करने का महत्व बताया तथा नवीन राज गोदारा ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह, पवन कुमार, रामस्वरूप सैनी, सुनिल कुमार, सुरेन्द्र कुमार, महेन्द्र कुमार तथा रामनाथ जी, रोहिताश जी, सुरेश जी, जीवणराम जी, सूर्यप्रकाश जी, मोहरीलाल जी सहित अभिभावकगण उपस्थित रहें।
Categories:
Dundlod
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh