खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़। मंडावा रोड स्थित केदारेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का श्रृंगार व सजावट की गई ।श्री राम हनुमान मित्र मंडली के आशीष कुमार के साथ भक्तों ने संगीत म य में सुंदरकांड किया। मंदिर पुजारी किशन लाल शर्मा के सानिध्य में बाबा की महाआरती की गई। व प्रसाद लगाया। इस अवसर पर पंडित योगेश सुरोलिया, अजय राज शर्मा ,सीताराम सैनी ,दीपक शर्मा, विजय कुमावत ,प्रवीण शर्मा ,मुकेश पचलंगी या, राकेश बागड़ी ,अनूप सहित भक्त मौजूद रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh