बुधवार, 22 जुलाई 2020

पोदार हिन्दी माध्यम का 12वीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम शानदार रहा।

नवलगढ : दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पानाबाई रामनाथ पोदार सी. सै. स्कूल हिन्दी माध्यम का 12वीं बोर्ड कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है।विद्यालय स्तर पर सफीक चोबदार प्रथम स्थान, अंकिता सैनी द्वितीय स्थान, इन्द्रजीत सांमत ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने अभिभावकों का मान बढाया है।पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक श्री एम.डी. शानभाग जी एवं पोदार हिन्दी माध्यम प्राचार्य डॉ. मोहन सिंह ने सभी प्रतिभावान व उतीर्ण विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री कांति कुमारआर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने इस परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी उत्तीर्ण व प्रतिभावन विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



Share This