शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

मुकुंदगढ़ में युवा एकता टीम ने किया कई जगह वृक्षारोपण

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुंदगढ़ ।युवा एकता टीम के द्वारा  शुक्रवार को सरकारी अस्पताल,  थाना परिसर में,, नगरपालिका, एव कब्रिस्तान मे पैड़ लगाए गए और पेड़ पौधों में पानी डालने का तथा देखभाल करने का लिया संकल्प। जिसमें सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी महावीर प्रसाद, डॉ बनवारी बाकोलिया , प्रभूदयाल, नरेश कुमार (मेल नर्स) एव मुकुंदगढ़ थानाधिकारी रामस्वरूप बराला , एवं युवा एकता टीम के सदस्य   आरिफ रंगरेज,आदिल, शहजाद, तालिब,  अली हैदर,फैसल, अब्दुल क़लाम   ज़ाहिद,अकरम,अरशदभाटी आदि ने सहयोग किया। सभी ने मिलकर पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण की पहल की.।


Share This